Motorola का यह पुराना फोन हुआ नया! 108MP कैमरे के साथ मिले एंड्रॉयड 13 अपडेट, धांसू हैं नए फीचर्स

ऐसे में अब खबर है कि मोटोरोला Moto Edge 20 Fusion के लिए एंड्रॉयड 13 बीटा अपडेट लाया है।

Moto Edge 20 Fusion फोन में आया Android 13 Beta Update

नया अपडेट फर्मवेयर संस्करण- T2RK33.123 के साथ आता है। नया एंड्रायड अपडेट अप्रैल 2024 के सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। मोटो एज 20 फ्यूज़न फोन को एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ पेश किया गया था अभी तक फोन को दो ओएस अपग्रेड मिल गए हैं। एंड्रॉयड 13 Moto Edge 20 Fusion का आखिरी अपग्रेड होगा।

Moto Edge 20 Fusion की कीमत और फीचर्स

मोटोरोला एज 20 फ्यूजन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये लॉन्च किया गया है तो वहीं 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 22,999 रुपये में पेश किया गया है।

Moto Edge 20 Fusion फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर भी उपलब्ध है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी सेंसर 108MP का है। दूसरा 8MP का है। तीसरा 2MP का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *