अखिलेश-डिंपल अपने वोट बैंक से डरते हैं, उनको डरना है तो डरने दो, उनका डर उन्हीं को मुबारक : अमित शाह

उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को एक और लिस्‍ट जारी कर दी‍। जिसमें रायबरेली हॉट सीट दिनेश प्रताप सिंह को भाजपा का उम्‍मीदवार बनाया है। इसके साथ ही भाजपा ने तीसरे चरण के मतदान से पहल चुनाव अभियान तेज कर दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बदायूं में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी सामजवाादी पार्टी और अखिलेश यादव के राममंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा में नहीं आने पर तंज कसा है।

अमित शाह ने चुनावी सभा में कहा राममंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव और डिंपल यादव को निमंत्रण दिया था, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी निमंत्रण दिया था लेकिन वो प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं पहुंचे क्योंकि वो अपने वोट बैंक से डरते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा उनको डरना है तो डरने दो, उनका डर उन्हीं को मुबारक। हम भाजपा वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं। हमने रामलला का स्वागत किया है।बता दें गुरुवार को यूपी चुनावी दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पार्टी नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक की। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद भी इस बैठक में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.