दरअसल, गुरुवार को आगरा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने साफ कहा कि मैं सोच रहा हूं कि भ्रष्टाचारियों से आया पैसा जनता को लौटा दूं। पीएम मोदी के इस बयान के बाद एक बार फिर 15 लाख की चर्चाएं तेज हो गई है।
आगरा रैली में पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। भ्रष्टाचारियों से पैसा वापस लौटाया जा रहा है। मैं सोच रहा हूं कि भ्रष्टाचारियों से आया पैसा जनता को लौटा दूं। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान भी पीएम मोदी ने कुछ इसी प्रकार से जनता से वादा किया था, जिसकी चर्चाएं आज
‘जब तक मोदी जिंदा है तब तक…’
विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर करार हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा,”SC,ST,OBC के हक पर डाका डालने और बहनों के मंगलसूत्र पर नजर डालने से पहले INDI गठबंधन वालों दीवार पर लिखा हुआ पढ़ लो और सुन लो कि ‘जब तक मोदी जिंदा है तब तक ऐसा कोई भी पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना होगा’। हमारा संकल्प है- जो भी भ्रष्टाचारी हैं उनकी जांच होगी, जिन्होंने गरीबों को लूटा है वह लूट का पैसा गरीबों को वापस मिलेगा।”
पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि, “समाजवादी पार्टी, कांग्रेस का INDI गठबंधन घोर तुष्टीकरण में डूबा है। उन्होंने जो घोषणापत्र जारी किया है उसमें शत-प्रतिशत मुस्लीम लीग की छाप है। कांग्रेस का पूरा घोषणापत्र सिर्फ वोट बैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है। हमारा घोषणापत्र देश को मजबूत करने के लिए समर्पित है।”
आरक्षण पर दिया बड़ा बयान
पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर भी साफ बात कही। उन्होंने अपने बयान में कहा, “आजादी के बाद से ही यह स्पष्ट हो गया कि भारत में कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा, यह संविधान सभा में चर्चा करने के बाद तय हुआ है। भारत का संविधान भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण की सहमति नहीं देता है, लेकिन कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो आए दिन बाबा साहेब, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की धज्जियां उड़ा देती है।
पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि इसी कांग्रेस ने कभी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अपने घोषणापत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की। देश की अदालत कांग्रेस को ऐसा करने से बार-बार मना कर चुकी है। इसीलिए कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू किया है। उन्होंने तरीका निकाला है कि जो OBC का 27% का कोटा है उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए।”