अल्मोड़ा: खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे छात्रों की कार गिरी खाई में, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में गुरुवार 5 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां टाटिक हेलीपेड के पास स्कूली बच्चों की कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में शिक्षक समेत सात स्कूली बच्चें गभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि शिक्षक ही अपनी निजी कार से बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लेकर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में टाटिक हेलीपेड पास ये हादसा हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी विनीत तोमर और एसएसपी समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक सभी बच्चें राजकीय प्राथमिक विद्यालय थाठा मठिना के है, जो खेरदा में होने वाली खेल प्रतियोगिता में भाग लेने कार से जा रहे थे. हेडमास्टर प्रकाश जोशी खुद ही कार चला रहे थे. कार के खाई में गिरने की सूचना ग्रामीणों ने ही पुलिस को दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 की मदद से सभी को बेस अस्पताल भेजा.

सड़क हादसे में घायल हुए बच्चों के नाम पीयूष पलानी, दक्ष नैनवाल, मयंक पाली, दीपांशु आर्या, आयुष आर्या, नेहा आर्या और लीला आर्या है. डॉक्टरों ने बताया कि दक्ष नैलवाल, पीयूष पलानी, आयुष और शिक्षक प्रकाश चंद्र जोशी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. ग्राम प्रधान शिवराज रौतेला ने बताया कि सड़क हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. वहीं, सड़क किनारे पड़े मलबे को भी हादसे का कारण कहा जा रहा है.

गंभीर रूप से घायल मरीजों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए 108 की जो एंबुलेंस बुलाई गई थी, उसकी हालत काफी खराब थी, जिसके देखकर लोगों की गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया, क्योंकि एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा. हालांकि कोई और ऑप्शन नहीं होने के कारण मरीजों की खस्ताहाल एंबुलेंस से हल्द्वानी भेजना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *