शिक्षक दिवस के मौके की गई साइकिल रैली की शुरुआत, नाम दिया गया ‘राइड फॉर गुरु’

देहरादून, 05 सितम्बर , 2023 : घंटाघर से 52 साइकिल प्रेमियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्तिथि में “राइड फॉर गुरु” वर्चुअल साइकिल चैलेंज के शुभारम्भ  से किया गया। विकासनगर एथलेटिक क्लब द्वारा 16 दिवसीय वर्चुअल साइकलिंग चलेंगे का आयोजन किया गया है  जिसमें देश भर के 70 साइकिलिस्ट में प्रतिभाग किया।

इस साईकलिंग प्रतियोगिता में देश भर के साइकिल राइडर्स स्ट्रावा एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े। इस प्रतियोगिता में देश भर के साइकिल राइडर्स अपने-अपने शहर में साइकिल राइडिंग करेंगे और उनके द्वारा की गई राइडिंग गतिविधि स्ट्रावा नामक एंड्राइड एप्लीकेशन द्वारा रिकॉर्ड की जाएगी, और यह सारा रिकॉर्ड विकास नगर एथलेटिक क्लब के इवेंट रेफरी द्वारा अनुरक्षित किया जाएगा, और अंततः 16 दिन के बाद पुरुष और महिला वर्ग में जिन साइकिल राइडर्स द्वारा अधिकतम दूरी तय की गई होगी उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा।

शिक्षकों को समर्पित है यह आयोजन

आज इस प्रतियोगिता की उदघाटन यात्रा की शुरुवात घंटाघर से शुरू कर यात्रा का समापन पोली किड्स स्कूल तुनवाला में शिक्षकों को सम्मनित कर किया गया।  

आयोजन में साइकिल द्वारा भारत की यात्रा पर निकले उत्तर प्रदेश निवासी प्रदीप यादव का भी सम्मान किया गया और उनके द्वारा पोली किड्स स्कूल तुनवाला  में वृक्षारोपण किया गया।  पाली किड्स स्कूल की निदेशक श्री वंदना , एवं प्रधानाध्यापिका अलका ने सभी साइकिल प्रेमियों का आभार जताया।  

विकास नगर एथलेटिक क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह द्वारा बताया गया की इस प्रतियोगिता में देश भर के 70 से ज्यादा राइडर्स प्रतिभाग कर रहे हैं। क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता में देश भर के 70 साइकिल राइडर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस आयोजन की शुरुआत सीनियर एथलेटिक्स कोच गुरुफूल सिंह, टाइम्स वर्ल्ड स्कूल विकासनगर  के डायरेक्टर जशनदीप सिंह स्कूल सेक्रेटरी गुरनाज कौर और अध्यापक साथी अनिरुद्ध मंगाई द्वारा फ्लैग ऑफ़ करके की गई।

सभी अतिथियों द्वारा उद्धघाटन राइड में पहुंचे सभी साइकिल राइडर्स को संबोधित किया गया साथ ही विकासनगर एथलेटिक क्लब द्वारा कराई जा रही इस प्रतियोगिता को एक सराहनीय कदम बताया।

प्रभजोत सिंह द्वारा इस  उदघाटन राइड में पहुंचे सभी साइकिलिस्ट को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी गई और साथ ही निरंतर रूप से साइकिलिंग करते हुए खुद को स्वस्थ रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस उदघाटन राइड में उत्तराखंड साइकिलिंग कम्युनिटी के दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, आज की इस राइड को कर्नल अनिल  गुरुंग(से. नि.) और कैप्टन गोपाल राणा (से. नि.) द्वारा लीड किया गया।

इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीनियर राइडर्स आलोक छेत्री, अरुण कुमार, कमलजीत धीमान, राजन गुप्ता, विनोद सकलानी, नितिन छेत्री, गजेंद्र रमोला, अनुज केडियाल, अक्षय तोमर, श्रीमती विश्व धीमान, श्रीमती हिमानी गुरुंग,अंकित सिकरी राहुल कुमार जयदीप कंडारी सौरभ नेगी नेगी उमेश भट्ट, सोनम राणा, डॉली, मेघा व रक्षिता आदि मौजूद रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *