सोशल मीडिया के मक्कड़जाल में फस्ती जा रही दून की युवतियां, गवानी पड़ रही इज़्ज़त

देहरादून, 26 सितम्बर, 2023 :  राजधानी दून से ब्लैकमेल और दुष्कर्म के दो मामले सामने आए हैं. पहले मामले में थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत एक युवक पर नाबालिग के परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है.

नाबालिग किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. तहरीर में पुलिस को बताया गया है कि आरोपी ने नाबालिग किशोरी का दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाई और अब उसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है.

वहीं, दूसरा मामला थाना रायपुर क्षेत्र का है. यहां एक युवती के साथ दो युवकों ने इंटरनेट के माध्यम से दोस्ती कर उसकी अश्लील वीडियो बनाई और फिर लड़की को ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगे. दोनों आरोपी हैदराबाद और छत्तीसगढ़ के हैं. पीड़िता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय बेटी से जावेद नाम के एक युवक ने जबरन दोस्ती करने की कोशिश की. जब बेटी ने इनकार किया तो आरोपी जावेद ने 19 सितंबर को बेटी को फोन किया और परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा.

उसके बाद आरोपी जावेद ने लड़की को रात में घर के बाहर बुलाया और उसे अपनी बाइक में बैठाकर प्रेमनगर स्थित अपने भाई की दुकान में ले गया, जहां उनसे नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बना ली.

उसके बाद से आरोपी जावेद लगातार ब्लैकमेल करते हुए लड़की के साथ संबंध बनाने की कोशिश करता था और संबंध नहीं बनने पर वीडियो सोशल मीडियो पर डालने की धमकी देता था.

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि, 22 सितंबर को रात उसकी बेटी अपनी सहेली के घर निरंजनपुर जा रही थी, इस दौरान आरोपी जावेद ने बेटी का रास्ता रोका और उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की. मना करने पर जावेद ने बेटी के साथ मारपीट की.

रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि वो सोशल मीडिया पर फंकी नाम के एप का इस्तेमाल करती थी. इस ऐप पर अप्रैल महीने में उसकी मुलाकात रिहान नाम के युवक से हुई और रिहान ने खुद को हैदराबाद निवासी और सऊदी अरब में काम करने वाला बताया था. दूसरे युवक छत्तीसगढ़ के मंसूर अली के साथ भी उसकी बात हुई थी.

बातचीत के दौरान रिहान ने प्यार का इजहार किया तो युवती ने उसे स्वीकार कर लिया. धीरे-धीरे लड़की का विश्वास बढ़ गया. इस दौरान एक बार युवक ने लड़की से आपत्तिजनक हालत में वीडियो कॉल करने को कहा.

युवती ने विश्वास कर उसे वीडियो कॉल कर ली और आरोपी ने युवती की वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद युवती को पता चला कि दोनों आरोपी मिले हैं और वो पहले भी कई युवतियों की इस तरह से अश्लील वीडियो बना चुके हैं.

वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आरोपी रिहान ने युवती से चार लाख रुपए की डिमांड की और कहा अगर उसने यह रकम नहीं दी तो वो वीडियो वायरल कर देगा. युवती ने मना किया तो दोनों ने व्हाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम और अन्य मोबाइल एप्लीकेशन पर उसकी ये वीडियो अपलोड कर दी.

इन दोनों मामलों को लेकर एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पहले मामले में नाबालिग किशोरी की मां की तहरीर के आधार आरोपी जावेद के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है.

वहीं दूसरे मामले में थाना रायपुर पुलिस ने युवती का अश्लील वीडियो बनाने के बाद रुपए की डिमांड करने और सोशल मीडिया पर डालने वाले रिहान और मंसूर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *