Uttarakhand : जिस देसी घी का पूजा पाठ में होता इस्तेमाल, जानवरों की चर्बी से तैयार कर लोग हो रहे मालामाल

रुद्रपुर, 27 सितम्बर, 2023 : जानवरों की चर्बी से हूबहू वनस्पति घी बनाने वाले गिरोह का उधमसिंह नगर की थाना पुलभट्टा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 205 कनस्तर चर्बी से बना देशी घी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपी एक हजार रुपए प्रति कनस्तर जानवरों की चर्बी फैक्ट्री में बेचा करते थे. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की पड़ताल तेज कर दी है.

पुलभट्टा थाना पुलिस ने जानवरों की चर्बी से हूबहू वनस्पति घी जैसा पदार्थ बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद पिकअप वाहन से 205 कनस्तर चर्बी से तैयार वनस्पति घी के नाम का पदार्थ बरामद किया है.

आरोपी माल को फूड कंपनियों और बाजार में खपाते थे.एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार शाम को टीम को सूचना मिली थी कि सिरौलीकल क्षेत्र में एक गोदाम में जानवरों की चर्बी से वनस्पति घी जैसा पदार्थ बनाने का काम किया जा रहा है.

इसपर टीम द्वारा छापेमारी की गई तो चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक पिकअप में रखे 205 कनस्तर घी जैसा पदार्थ बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इकबाल साबिर, नईम कुरैशी निवासी किच्छा, यासीन मलिक और मोहम्मद आलम निवासी भोजीपुरा मुरादाबाद बताया.

गिरोह का सरगना इकबाल साबिर ने बताया कि वह लोग दरऊ, कल्याणपुर, टांडा, चारबीघा और शिरौलीकला क्षेत्र से जानवरों की चर्बी लाकर उसमे केमिकल मिलाकर उसे उबाल कर वनस्पति घी के रूप में दिखना वाला पदार्थ तैयार करते थे.

इसके बाद उक्त पदार्थ को फूड कंपनियों में एक हजार रुपए प्रति कनस्तर बेचते थे. पुलिस ने बताया आरोपी पिछले 3 साल से ये काम कर रहे थे. बरामद माल का खाद्य विभाग ने सेंपल लेकर एफएसएल लैब जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *