पत्नी के लिए सुनहरा मौका! खोलें ये खाता और पाएं हर महीने 45,000 रुपये

National Pension Scheme : नेशनल पेंशन स्कीम में आप हर महीने या फिर सालाना सुविधा के मुताबिक पैसे जमा कर सकते हैं। आप चाहें तो 1 हजार रुपये से भी खाता ओपन कर सकते हैं। इस स्कीम में रिटर्न कम मिलेगा।

अगर आप मंथली 5 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो पत्नी की आयु 60 साल पूरी होने पर अच्छा खासा रिटर्न मंथली पेंशन के रूप में मिलेगा। आप चाहें तो 65 साल तक रुपये जमा कर सकते हैं।

60 साल आयु तक 1 करोड़ 12 लाख रुपये की कर सकेंगे सेविंग

अगर आपकी पत्नी की आयु 30 साल की है और आप NPS में उनके नाम पर ओपन कर मंथली 5 हजार रुपये जमा करते हैं। यहां निवेश पर सालाना 10 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो उसके खाते में 60 साल की आयु तक 1 करोड़ 12 लाख रुपये जमा कर पाएंगे।

इसके बाद उनको करीब 45 लाख रुपये प्राप्त हो जाएगे। बाकी हर महीने उनको 44 हजार 793 रुपये मिलते रहेंगे। इस स्कीम की खासियत ये है कि पेंशन की ये रकम मंथली उनको पूरी लाइफ मिलती रहेगी।

60 साल की आयु के बाद मंथली होगा पेंशन का लाभ

NPS में निवेश करने पर सालाना 10 फीसदी का रिटर्न मिलता है। अगर हर महीने पत्नी के खाते में 5 हजार रुपये जमा किए जाएं तो उनके खाते में करीब 1 करोड़ 12 लाख रुपये जमा हो जाएंगे।

60 साल तक रुपये जमा करने पर एकसाथ 45 लाख रुपये प्राप्त होंगे। फिर पेंशन के रूप में हर महीने 45 हजार रुपये मिलते रहेंगे।

अगर आप ऐसा चाहते हैं तो आज ही ये खाता ओपन करें। आप भी अपनी पत्नी के नाम पर एनपीएस में खाता ओपन करा सकते हैं।

वहीं मंथली तय रकम जमा करने पर 60 साल की आयु में उनको एकमुश्त रकम प्राप्त होगी। इसके अलावा पेंशन के रुप में आपके तय किए मुताबिक हर महीने रुपये प्राप्त होंगे। इससे आपकी पत्नी को किसी दूसरे के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

सालाना 10 से 11 फीसदी का मिलेगा रिटर्न

NPS में केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है। इसमें उपभोक्ता जिस पैसे को निवेश करता है तो उसका मैनेजमेंट फंड मैनेजर करते हैं ऐसे में NPS में किया गया है आपका निवेश पूरी तरह से सेफ रहता है।

फाइनेंशियल प्लानर्स के अनुसार, NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना 10 से 11 फीसदी तक का रिटर्न दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *