Hero Karizma का हुआ बुरा हाल, Bajaj Pulsar N250 ने संभाला बाजार

2024 Bajaj Pulsar N250 : बजाज मोटर्स की नई बाइक 2024 पल्सर N250 (Bajaj Pulsar N250) लॉन्च हो गई है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को 1,50,829 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है। इस हिसाब से देखे तो यह नया मॉडल पिछले मॉडल के मुकाबले महज 851 रुपये मंहगा है।

बाजार में इस नई बाइक की टक्कर Honda Hornet, TVS Apache RTR 200 4V और Suzuki Gixxer 250 से होने वाली है। जिनकी एक्सशोरूम कीमत 1.42 लाख रुपये से शुरू होकर 1.98 लाख रुपये तक जाती है।

2024 Bajaj Pulsar N250 में हुए हैं कई बदलाव

कंपनी ने अपनी नई बाइक 2024 Bajaj Pulsar N250 को तीन कलर विकल्प- ब्लैक, रेड और व्हाइट में उपलब्ध कराया है। इसमें नए 37mm USD फंर्ट फोर्क सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। जो इसके हैंडलिंग को काफी इम्प्रूव करता है।

अपनी इस नई बाइक में कंपनी ने पल्सर NS200 जैसा ही नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इस LCD यूनिट में आपको माइलेज, स्पीड, फ्यूल लेवल, टैकोमीटर रीडिंग, डिस्टेंस टू एम्टी, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग जैसी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

2024 Bajaj Pulsar N250 के फीचर्स

2024 Bajaj Pulsar N250 में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स भी ऑफर किए हैं। इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। जिसके जरिए आप कॉल, एसएमएस अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का उपयोग कर सकते हैं। कंपनी ने इस अपडेटेड वर्जन में हैंडल पर लगे स्विचगियर को भी बदलकर नया बटन लगा दिया है।

2024 Bajaj Pulsar N250 का इंजन

इस बाइक में एयर/ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित 249.07 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जो 24.5PS पावर और 21.5Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

जो इसके स्पीड को काफी अच्छी तरह से मेन्टेन करता है। कंपनी ने इसमें एसिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया है। जिससे इसका राइडिंग अनुभव काफी अच्छा हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *