मारुति की धमाकेदार कार! 29 लाख से ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, नया मॉडल बनने जा रहा है नंबर 1!
हालांकि, अप्रैल में ये टॉप-10 की लिस्ट से बाहर रही। इसकी बड़ी, वजह इसका नया मॉडल लॉन्च करना है। क्या आप जानते हैं लॉन्चिंग के बाद से अब तक स्विफ्ट की 29 लाख लगभग 3 मिलियन यूनिट बिकी चुकी हैं। इस दौरान स्विफ्ट ने 3 जनरेशन का सफर तय की है। इस कारनामें को वैगनआर और बलेनो भी नहीं कर पाए।
कंपनी न्यू जेन स्विफ्ट की बुकिंग ओपन कर चुकी है। इसे 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख से 6.25 लाख के करीब हो सकती है। बता दें कि मार्च 2024 में स्विफ्ट की 15,728 यूनिट बिकी थीं। और ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में 5वें नंबर पर रही थी। उम्मीद है कि नया मॉडल इसे एक बार देश की नंबर-1 कार बना सकते हैं।
न्यू स्विफ्ट के बेस ट्रिम के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
2024 स्विफ्ट एक मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर नजर आ रहा है। इसके अन्य हाइलाइट्स में आगे और पीछे LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, साइड में ब्लैक डोर हैंडल जैसे एलिमेंट शामिल हैं। इस कॉम्पैक्ट हैचबैक ने अपने कॉम्पैक्ट डायमेंशन को बरकरार रखा है, लेकिन नए मॉडल की लंबाई और ऊंचाई में मामूली बदलाव किए गए हैं, जिसके चलते ये ज्यादा बड़ी और बेहतर केबिन स्पेस के साथ आएगी। बेस वैरिएंट में फॉग लैम्प नहीं मिलेंगे।
इसके साथ बेस मॉडल यानी LXI में सभी पावर विंडो, मैनुअल AC, इंटरनली एडजेस्टेबल मिरर्स, टिल्ट स्टीरियरिंग, 12V फ्रंट पावर सॉकेट और एडजेस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट शामिल हैं। इस बॉडी स्टाइल की बात करें तो इसमें ब्लैक आउटसाइड मिरर्स, ब्लैक आउटसाइड डोर हैंडल, बॉडी कलर्ड बंपर्स, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, LED टेल लैम्प, 14-इंच स्टील व्हील और बेसिक MID शामिल है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें न्यू स्विफ्ट के बेस मॉडल LXI में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), नए रियर डिफॉगर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, नया 2x फ्रंट साइड थोरैक्स एयरबैग, नया 2x कर्टेन एयरबैग, नए हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप और अंदर डे/नाइट मिरर शामिल हैं। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपए के करीब हो सकती है।