MG Hector Blackstorm: दमदार स्टाइल और स्मार्ट फीचर्स से लैस, Scorpio N को दे रहा है कड़ी टक्कर

SUV MG Hector को भारत में भी खूब पसंद की जा रही है। सड़कों पर दौड़ती MG की कारें और SUVs तो आपने खूब देखी होंगी। इन्हीं की लोकप्रिय SUV MG Hector के अब ब्लैकस्टॉर्म मॉडल ने शोरूम में एंट्री मारी है।

ये SUV अपने दमदार लुक और शानदार डिज़ाइन के लिए जानी जाती है , कार की लुक और डिज़ाइन भी काफी धांसू है। आइये जानते है इस कार की डिटेल्स

दोस्तों आपको बता दें कि MG Hector भारत में MG की लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। लेकिन अब इसका ब्लैकस्टॉर्म मॉडल भी शोरूम में आ चुका है।

MG की इस धांसू SUV की शुरुआती कीमत 21.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। MG Gloster और Astor के बाद कंपनी की लाइनअप में ये ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पाने वाली ये तीसरी मॉडल है।

MG Hector Blackstorm डिज़ाइन

ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की बाहरी हिस्सा ब्लैक थीम में सजा है, जो इसे एक अलग ही आकर्षण देता है। बाहर की तरफ इसकी डार्क क्रोम लोगो, डायमंड मेश फ्रंट ग्रिल और स्किड प्लेट्स देखते ही बनती हैं।

ये डार्क थीम इसके टेलगेट गार्निश, बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स तक फैली हुई है, वहीं R18 के स्पोर्टी अलॉय व्हील्स पूरे ब्लैक रंग में हैं, जिन पर रेड कलिपर्स का कंट्रास्ट बेहद शानदार लगता है।

इसके अलावा हेडलैंप्स में पियानो ब्लैक बेजल्स और स्मोक्ड कनेक्टिंग टेल लैंप्स का इस्तेमाल किया गया है।

इंटीरियर और फीचर्स

MG Hector की इंटीरियर की बात करे तो काफी हद तक नॉर्मल Hector जैसा ही है। ये SUV डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार सीटें और एडजस्टेबल फ्रंट सीटों के साथ आती है, जो इसके इंटीरियर को काफी कम्फर्टेबल बनाती हैं।

और फीचर्स की बात करे तो एक बड़ा 14 इंच का एचडी पोर्ट्रेट स्क्रीन, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट की, डिजिटल ब्लूटूथ और 100 वॉयस कमांड दिया हुवा है

इंजन

आपको जानकारी करदें की MG Hector के ब्लैकस्टॉर्म मॉडल में दो इंजन हैं। पहला है 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 143hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

दूसरा इंजन फिएट द्वारा बनाया गया 2.0 लीटर का मल्टी-जेट टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 170 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.