विदेश में पढ़ाई का सपना अब हुआ आसान, इन बैंकों से कम ब्याज दरों पर मिल रहा Education Loan

Education Loans : जून और अगस्त महीने में नया एकेडमिक ईयर भारत और विदेशों में शुरू हो जाएगा। ऐसे में यदि आप भी अपने बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए Education Loan लेना चाहते हो तो यह लेख एक बार जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में आपको हम Bankbazaar.com द्वारा शॉर्टलिस्ट किए टॉप 9 बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Bankbazaar.com वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर इस समय इस आर्टिकल में बताए गए Top 9 Bank 7 साल की अवधि के लिए 20 लाख रुपए के Education Loan पर सबसे कम इंट्रेस्ट रेट चार्ज कर रहे है। अतः हमने आगे सभी बैंकों के नाम आपको लोन की राशि और उस पर लगने वाले ब्याज दर के साथ EMI के बारे में भी जानकारी दी है।

बैंकों के नाम लोन की राशि लोन की अवधि ब्याज दर ईएमआई
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  20 लाख रुपए  7 साल 8.1 प्रतिशत  31,272 रुपए
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 20 लाख रुपए  7 साल  8.1 प्रतिशत 31,272 रुपए
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 20 लाख रुपए  7 साल 8.15 प्रतिशत 31,222 रुपए
पंजाब नेशनल बैंक 20 लाख रुपए  7 साल  8.2 प्रतिशत 31,372 रुपए
केनरा बैंक  20 लाख रुपए  7 साल 8.6 प्रतिशत 31,774 रुपए
इंडियन बैंक 20 लाख रुपए  7 साल 8.8 प्रतिशत 31,976 रुपए
एचडीएफसी बैंक 20 लाख रुपए  7 साल 9.5 प्रतिशत 32,688 रुपए
आईसीआईसीआई बैंक 20 लाख रुपए  7 साल 10.25 प्रतिशत 33,461 रुपए
एक्सिस बैंक 20 लाख रुपए  7 साल 13.7 प्रतिशत  37,149 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *