रेव पार्टी मामला : पांच आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा, एल्विश यादव फरार

रेव पार्टी करने और उसमें प्रतिबंधित सांपों के जहर के इस्तेमाल करने के मामले में सूरजपुर की कोर्ट ने 5 आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में पांचों आरोपियों ने खुद को यूट्यूबर एल्विश यादव से जुड़े होने का बात कबूली है.

दरअसल, रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज की गई है.

वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि पीपल फॉर एनिमल फॉरेस्ट डिपार्मेंट और पुलिस एक जॉइंट अटैक में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जो की रेव पार्टी में स्नेक वेनम प्रोवाइड करते थे इनके पास से 9 सांप बरामद हुए हैं. इनकी गिरफ्तारी 1972 वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत हुई है जिसमें 2 साल से लेकर के 7 साल तक की सजा का प्रावधान है.

उन्होंने कहा है कि चाहे कोई सेलिब्रिटी हो या फिर आम आदमी हो या कोई भी व्यक्ति हो कानून सबके लिए एक है और सबको एक ही नजर से देखा जा रहा है. ऐसे में जो भी गलत करेगा उसके खिलाफ उचित और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है केस में एल्विश यादव का नाम भी शामिल है, हालांकि, अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एल्विश पर क्या है आरोप?

एल्विश यादव पर आरोप है कि वो अपने साथियों के साथ नोएडा में रेव पार्टी करता था. इस पार्टी में प्रतिबंधित सांपों के जहर का नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता था इसके साथ-साथ पार्टी में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता था. वीडियो शूट के दौरान खुलेआम प्रतिबंधित सांपों को भी दिखाया जाता था. पुलिस ने इस मामले में एल्विश यादव समेत छह नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.