दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई जा रही है।
भूकंप करीब रात 11 बजकर 35 पर आया। अभी तक किसी प्रकार के जान-ओ-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि 6.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र नेपाल था। हालांकि झटके राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ ही हरियाणा के कई हिस्सों में भी धरती हिली।
राष्ट्रीय भूकंप वज्ञिान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रक्टिर स्केल पर 6.4 मापी गयी।