कल है PM मोदी का जन्मदिन, प्रधानमंत्री के बर्थडे पर रेस्तरां परोसेगा विशेष थाली

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर दिल्ली का एक रेस्तरां विशेष थाली पेश करने जा रहा है। इसका नाम है-56 इंच मोदीजी। प्रधानमंत्री का 17 सितंबर को जन्म दिन है। ये रेस्तरां कनॉट प्लेस में है।

इसके मालिक सुमित कालरा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) का सम्मान करता हूं। वे हमारे देश का गौरव हैं। उनके जन्म दिन पर उन्हें कुछ खास देना चाहते थे इसलिए हमने यह महाथाली तैयार की है।

उपभोक्ताओं के पास शाकाहारी और मांसाहारी(vegetarian and non-vegetarian) विकल्प होंगे। इसमें 56 आइटम हैं। हालांकि हम तो चाहते थे कि पीएम स्वयं यहांआएं और इसका आनंद लें लेकिन सुरक्षा कारणों से यह संभव नहीं है लेकिन उनके चाहने वाले तो यहां आकर इसका लुत्फ उठा ही सकते हैं।

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर क्रॉस कंट्री स्लम दौड़ आयोजित करेगी भाजपा

प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा (service fortnight) के रूप में मनाएगी। 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें रक्तदान शिविर, सेहत जांच शिविर लगाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया फीट इंडिया (Khelo India ft India) को ध्यान में रख 18 सितंबर को प्रधानमंत्री क्रॉस कंट्री स्लम दौड़ का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि स्लम दौड़ में 10,000 युवा भाग लेंगे। प्रतिभागियों को चार भागों में बांटा जाएगा। 2.5 किलोमीटर की दौड़ में 10-15 वर्ष के लड़के व लड़कियां भाग लेंगी। इसी तरह एक अन्य 2.5 किलोमीटर की दौड़ में किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह से 5 किलोमीटर की दौड़ में 16-20 वर्ष के आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे, जबकि एक अन्य पांच किलोमीटर की दौड़ में किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। सुबह 6 बजे से शुरु होने वाले इस दौड़ में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चे भाग लेंगे। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से दौड़ शुरु होकर इंडिया गेट पर समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *