पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा धमाका हुआ है. खैबर पख्तूनवा में आतंकियों ने पुलिस को निशाना बनाया है. इस हमले में कम से कम तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. इनके अलावा 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
धमाका जिले के टैंक अड्डा के पास डेरा इस्माइल खान के स्थानीय बाजार में हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोटक सामग्री को एक मोटरसाइकिल से फिक्स किया गया था. पुलिस ने कहा कि कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस ने बताया कि धमाके की आवाज बहुत ज्यादा थी और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. खैबर पख्तूनवा में आए दिन आतंकी हमले होते हैं. निशाने पर पुलिसकर्मी होते हैं. ताजा घटना के बारे में भी पुलिस ने आशंका जताई है कि इस हमले का निशाना भी पुलिस वैन हो सकता है.
पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. उन्होंने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं और इसके पीछे के दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.”
तालिबान पाकिस्तान के आतंकी करते हैं हमला
पाकिस्तान की एक स्थानीय मीडिया ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. पिछले साल नवंबर में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा सरकार के साथ अपना संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद, पाकिस्तान में विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाया है.
खैबर पख्तूनवा तहरीक तालिबान पाकिस्तान का गढ़ माना जाता है, जो अक्सर पाकिस्तान पुलिस को निशाना बनाते हुए हमले को अंजाम देते हैं. हालांकि, ताजा हमले की खबर लिखे जाने तक किसी ने जिम्मोदारी नहीं ली है.
पेशावर में आतंकियों ने सेना को बनाया निशाना
जुलाई में एक अलग आतंकी हमले में, पेशावर के हयाताबाद इलाके में अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर (एफसी) के एक काफिले को निशाना बनाकर किए गए एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम आठ लोग घायल हो गए. विस्फोट वाली जगह के पास पत्रकारों से बात करते हुए कैंट के एसपी वकास रफी ने आत्मघाती विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एफसी काफिले पर हमला था जो हयाताबाद के चरण 6 से गुजर रहा था.