नई दिल्ली । महसा अमीनी (Mahsa Amini) की मौत (Death) के बाद पूरे ईरान (Iran) में एंटी हिजाब कैंपेन (anti hijab campaign) फैल गया है. इस बीच ईरान की सरकार को एक तगड़ा झटका लगा है. ईरान की इस्लामिक पुलिस इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के खुफिया प्रमुख अली मौसवी (Ali Mousavi) की गोली मारकर हत्या (killing) कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि दक्षिण-पूर्वी ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान अली मौसवी बंदूकधारी प्रदर्शनकारियों के साथ संघर्ष के दौरान घायल हो गए थे. बता दें कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ईरान की धार्मिक पुलिस है.
जो ईरान के अंदर लोगों के इस्लाम की पाबंदी न करने पर नजर रखती है और उनके खिलाफ कार्रवाई करती है. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों और सरकार का तख्तापलट करने की कोशिश करने वालों से निपटने की जिम्मेदारी भी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ही संभालते हैं.
बता दें कि 16 सितंबर को महसा अमीनी (22) की मौत हुई थी. उन्हें 13 सितंबर को ईरान की इस्लामिक पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अमीनी को तेहरान में घूमते वक्त सही तरीके से हिजाब नहीं पहनने पर गिरफ्तार किया गया था. जबकि ईरान में हिजाब पहनना जरूरी है. अमीनी को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. वहां तबीयत बिगड़ने पर अमीनी को अस्पताल ले जाया गया. तीन दिन बाद खबर आई कि अमीनी की मौत हो गई.
महसा अमीनी के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अमिनी के साथ बुरी तरह से मारपीट की. इससे वो कोमा में चली गईं और अस्पताल में उनकी मौत हो गई. अमिनी की मौत के बाद से ईरान में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए. सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. महिलाएं खुद अपने बाल काटकर विरोध जताने लगीं. सुरक्षाबलों के सामने हिजाब उतारने लगीं.
22 साल की महसा अमिनी की मौत के बाद से ईरान में हिजाब के विरोध में प्रदर्शन चरम पर पहुंच गया है. हजारों की संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतरकर हिजाब का विरोध कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन प्रदर्शनों में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के कई शहरों में प्रदर्शन हिंसक हो गया है. महिला और नागरिक अधिकार संगठनों में सरकार के नियमों को लेकर गुस्सा हैं, जिस वजह से ईरान में इंटरनेट पर भी पाबंदी लगानी पड़ी.
अमीनी की मौत के बाद जारी प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाली 20 साल की एक महिला ईरान के सुरक्षाबलों की गोली का शिकार हो गई थी. उन्हें सुरक्षाबलों ने छह गोलियां मारी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. महिला का नाम हदीस नजफी है, जो ईरान में टिकटॉक और इंस्टाग्राम का पॉपुलर चेहरा थीं.
इससे पहले हदीस नजफी का एक एंटी हिजाब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें प्रदर्शन में शामिल होने से पहले बाल बांधते देखा गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद हदीस को ‘पोनीटेल गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा था.
कराज शहर में ईरानी सुरक्षाबलों की गोलीबारी में नजफी की मौत हो गई थी. सुरक्षाबलों ने उनके चेहरे, गर्दन और छाती पर छह गोलियां मारी थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. नजफी की मौत की के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थी.
एक शख्स ने ट्वीट कर कहा था कि ईरान सरकार की और शिकार हदीस नजफी है. एक अन्य शख्स ने ट्वीट कर कहा था कि उसका नाम हदीस नजफी था, जो 20 साल की बोल्ड और बहादुर लड़की थी.