सूडान में भड़की हिंसा के बीच वहां दूसरे देशों की नागरिकों के लिए सुरक्षा संकट की स्थिति पैदा गई थी। ऐसे में सूडान ने ईद के दिन भारत समेत कई देशों को बड़ा तोहफा दिया। साऊदी ने अपने 91 नागरिकों के साथ सूडान से अन्य देशों के कुल 66 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला है।
सऊदी ने अपने नागरिकों के अलावा जिन अन्य देशों के नागरिकों को सूडान से बाहर सुरक्षित निकालने का दावा किया है उनमें भारत का भी नाम शामिल है।
शनिवार को सूडान से साऊदी समेत कुल 12 देशों के 157 नागरिक बाहर निकाले गए। ईद के मौके पर सऊदी अरब का ये एक बड़ा तोहफा है। शनिवार को सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि विदेशी राजनयिकों और अधिकारियों सहित अन्य नागरिकों को सूडान से जेद्दाह एयरपोर्ट पर सुरक्षित पहुंचाया गया।
सऊदी विदेश मंत्रालय का बयान
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि सूडान से नागरिकों की पहली निकासी सऊदी अरब की नौसेना बलों द्वारा सेना की अन्य शाखाओं के समर्थन से की गई। सूडान से निकाले गए विदेशी नागरिकों में राजनयिक और सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं। सऊदी अरब ने कहा कि विदेशी नागरिकों को सूडान से बाहर निकालने के बाद उन्हें उनके देश के लिए रवाना किया गया।
इन देशों नागरिक सूडान से निकले सुरक्षित
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के मुताबिक देश के 91 नागरिकों के अलावा कई देशों के नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। सऊदी अरब ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि कुवैत, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, ट्यूनीशिया, पाकिस्तान, भारत, बुल्गारिया, बांग्लादेश, फिलीपींस, कनाडा और बुर्किना फासो देशों के नागरिकों को सूडान से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। सऊदी के अलावा 11 देशों 66 नागरिकों को सूडान से निकालकर जेद्दाह एयरपोर्ट पर सुरत्रक्षित पहुंचाया गया।