ऐसे घर पर ही बनाएं केले का हेयर मास्क, बाल बनेंगे हेल्दी

नई दिल्ली, 13 सितम्बर, 2023 : मानसून के दौरान हवा में नमी बढ़ने से बाल जल्दी गंदे और चिपचिपे होकर कमजोर और स्कैल्प में खुजली का कारण बनने लगते हैं। इसकी वजह यह है कि हवा में नमी बढ़ने से बाल हाइड्रोजन को ऑब्जर्व कर लेता है।

जो बालों को बेहद नाजुक बनाकर टूटने का कारण बनता है। इस समय अगर बालों की सही केयर नहीं की जाए तो बाल उलझकर टूटने लगते हैं।

अगर आप भी हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं तो केले का हेयर मास्क आपकी इस समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।

केले का हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री

  • 1 केला
  • 1 बड़ा चम्मच शहद  
  •  2 बड़े चम्मच दही  
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल 

केले का हेयर मास्क बनाने का तरीका

केले का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक पके हुए केले को एक कटोरे में तब तक मैश करें जब तक कि उसका चिकना पेस्ट बनकर तैयार न हो जाए।

इसके बाद मसले हुए केले में शहद, दही और नारियल का तेल मिलाकर तब तक मिलाते रहें जब तक सभी सामग्रियां अच्छी तरह एक दूसरे में मिल न जाएं।

अब बालों को हल्का गीला करें ताकि उनमें हल्की नमी बनी रहे। अपने गीले बालों में जड़ों से शुरू करते हुए सिरे तक हेयर मास्क लगाएं।

ऐसा करते हुए यह सुनिश्चित करें कि मास्क आपके बालों में समान रूप से लगा हुआ हो। जब आपके बाल पूरी तरह मास्क से ढक जाएं।

तो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने के लिए कुछ मिनटों के लिए अपने सिर की धीरे से मालिश करें।

इस हेयर मास्क को लगभग एक घंटे तक बालों में लगाए रखने के बाद बालों को  गुनगुने पानी से अच्छी तरह धोने के बाद अच्छे शैम्पू और कंडीशनर का यूज करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *