नई दिल्ली, 21 सितम्बर, 2023 : हर कोई अपनी शादी रॉयल अंदाज में करने की ख्वाहिश करता है। यही वजह है कि हर कोई डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहा है। डेस्टिनेशन वेडिंग का ये कल्चर तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में शादी को यादगार बनाने के लिए लोग एक से बढ़कर एक डेस्टिनेशन को चुनते हैं।
जब बात रॉयल वेडिंग की होती है तो सबसे पहले जयपुर और उदयपुर का नाम जुबान पर आता है। अगर आप उदयपुर में वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो इन टिप्स को अपनाएं। अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं तो जगह चुनने के लिए कम से कम 6 महीने का समय लें।
ऐसा करने पर आप अपने लिए एक अच्छे डेस्टिनेशन को सिलेक्ट कर पाएंगे। जिस लोकेशन को आप सिलेक्ट कर रहे हैं वहां कुछ दिन रुक कर देखें। इससे आपको उस जगह की सर्विस बारे में बेहतर जानकारी मिलेगी।
पैलेस या होटल, जिसमें ठहरने की व्यव्स्था कर रहे हैं उसमें ऐसी प्लानिंग करें जिसमें नाश्ते से लेकर रात का खाना शामिल हो। इससे बहुत टाइम, एनर्जी और पैसा बचेगा।
ध्यान रखें किसी भी जगह पर शादी फिक्स करने से पहले आप उस जगह पर एक दिन रुकें और फिर ही मैनेजर से बात करें। इससे आपको लोकेशन के बारे में बेहतर जानकारी मिलेगी।
आयोजन स्थल पर अपने परिवार के साथ एक मीटिंग तय करें और प्रोग्राम की लिस्टिंग फाइनल करें। जिसमें मेहमानों के आगमन, उनके ठहरने, सर्विसेस और प्रस्थान आदि से जुड़ी सेवाएं शामिल हों।
इसमें आपका दिन बर्बाद हो सकता है लेकिन अंत में, यह होगा कि आपको रिजल्ट बेहतरीन मिलेंगे। अगर आप इन टिप्स को अपना लेते हैं तो आपका वेडिंग फंक्शन यादगार और ग्रैंड बन जाएगा।