कांग्रेस पांच राज्यों में बनाएगी अपनी सरकार, जानिए क्या कहते हैं 5 राज्यों के सर्वे के आंकड़े?

लोकसभा चुनाव से पहले 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को एक तरह का रिहर्सल माना जा रहा है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक अपना पूरा जोर लगाने में लगे हैं। एक तरफ, बीजेपी को जिताने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं।

उधर, कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करने के लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी रैलियां करने में लगे हैं। मतदान की तारीखें भी करीब आ चुकी है।

ऐसे में सीवोटर ओपिनियन पोल भी सामने आने लगे हैं। जिसमें नजर डालें तो, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस आगे दिख रही है। वहीं, राजस्थान और मिजोरम में कांग्रेस की कांटे की टक्कर है। सर्वे के आंकड़ों से साफ है कि कांग्रेस बार्गेनिंग पावर बढ़ रही है।

सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इस बार 5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आएगी? आपको बता दें कि इससे पहले यानी हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सत्ता हासिल की।

5 राज्यों में कांग्रेस की सत्ता होगी!

राज्यसभा सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सैयद नसीर हुसैन समेत कई पार्टी के दिग्गज पहले ही दावे कर चुके हैं कि कांग्रेस पांच राज्यों-मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में अपनी सरकार बनाएगी।

क्या कहते हैं 5 राज्यों के सर्वे के आंकड़े?

मध्य प्रदेश कुल सीट- 230
कांग्रेस-45 फीसदी (118-130 सीटें)
बीजेपी-42 फीसदी (99-111)
अन्य-13 फीसदी (0-2)

छत्तीसगढ़ कुल सीट- 64
कांग्रेस-45 फीसदी (34-38)
बीजेपी-43 फीसदी (23-27)
अन्य-12 फीसदी (0-4)

तेलंगाना कुल सीट – 119
कांग्रेस-43-55
बीजेपी-5-11
बीआरएस-49-61
अन्य -4-10

राजस्थान कुल सीट- 200
बीजेपी-45 फीसदी (114-124)
कांग्रेस-42 फीसदी (67-77)
अन्य-13 फीसदी(5-13)

मिजोरम कुल सीट-40
MNF- 35 फीसदी (17-21)
कांग्रेस- 30 फीसदी (6-10)
ZPM- 26 फीसदी (10-14)
अन्य- 9 फीसदी ( 0-2)

कब कहां मतदान?

मिजोरम- 7 नवंबर
छत्तीसगढ़- 7 और 17 नवंबर
मध्य प्रदेश- 17 नवंबर
राजस्थान- 25 नवंबर
तेलंगाना- 30 नवंबर

Leave A Reply

Your email address will not be published.