Weather Forecast: IMD ने इन राज्यों में दी भारी बारिश की चेतावनी, पहाड़ों पर भी बर्फबारी से बढ़ी ठंड

भारत के अधिकतर इलाकों में अब सर्दी का असर दिखाई देने लगा है, जिससे सुबह-शाम लोगों ने गर्म कपड़ों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं मौसम के बदलते मिजाज के बीच बाजारों में स्वेटर, जर्सी और जैकेट की बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

दूसरी मौसम की बात करें तो पहाड़ों में तो लगातार बर्फबारी होने से तापमान खिसक कर काफी नीचे आ गया है। गिरते तापमान में हर कोई काफी परेशान है। इतना ही नहीं दक्षिणी भारत के तमाम हिस्सों में बारिश होने से पानी भर गया, जहां लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।

पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में सुबह-सुबह कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों की रफ्तार धीमी हुई। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।

यहां जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी के अनुसार,देश के कई हिस्सों बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है, जिससे सावधान रहने की चेतावनी जारी कर दी गई है। आईएमडी ने तमिलनाडु, केरल के कई इलाकों में बेमौसम बारिश होने की संभावना जताई है।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमालच प्रदेश में बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है। इसके अलावा दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिराव का दौर जारी रह सकता है। राजधानी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्यसे दो डिग्री ज्यादा रहने की उम्मीद है।

वहीं, शहर में सुबह-सुबह धुंध छाए रहने की उम्मीद बनी हुई है। यहां वायु गुणवत्ता की बात करें तो बीते दिन बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। आगामी दिनों में प्रतिकूल मौसम परिस्थितितयों के चलते इसके और खराब होने की उम्मीद जताई है।

यहां होगी तेज बारिश

आईएमडी के अनुसार, पहाड़ों हिस्सों में जमकर बर्फबारी होने की उम्मीद जताई हैा। जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने की संभावना बनी हई है। पश्चिमी विक्षोप के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। कमजोर पश्चिमी विक्षोक्ष के चलते राज्य के कई इलाकों में बारिश का दौर भी देखने को मिल सकता है। दिल्ली से सटे हरियाणा और नोएडा में तापमान काफी गिर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *