Vastu Tips : इस दिशा में रखें कपड़ो की अलमारी, घर मे आएगी सुख-समृद्धि

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के नियमों के अनुसार घर की हर चीज़ का कुछ न कुछ महत्व होता है और वास्तु के अनुसार हर चीज़ ko रखने  का एक सही स्थान होता है, अगर आप सही स्थान पर चीजें नहीं रखते है तो आपके जीवन में परेशानी कभी पीछा नहीं छोडती है, और घर में नेगेटिव एनर्जी बनी रहती है

यही अगर इन्हें (Vastu Shastra) वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में रखा जाये तो जीवन में खुशियाँ आती है और सफलता के दरवाजे खुल जाते है. ऐसे में वास्तु के अनुसार कपड़ो की अलमारी ko रखने की भी एक दिशा सुझाई गयी है जो इस प्रकार है :

उत्तर या पूर्व दिशा 

वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार कपड़ों को रखने के लिए उत्तर या पूर्व दिशा को मुख्य माना जाता है. उत्तर दिशा को कुबेर या धन के देवता की दिशा कहा जाता है, इस दिशा में धन और संचय किया जाता है. इस दिशा को मां लक्ष्मी की दिशा माना जाता है.

उत्तर दिशा में कपड़े रखने से घर में सकारात्मक माहोल बना रहता है. कहा जाता है की पूर्व दिशा सूर्य की दिशा है, इसे नए अवसरों और नयी ऊर्जा के लिए काफी शुभ माना जाता है.

पूर्व-उत्तर दिशा में न रखें गंदे कपडे 

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के नियमों के अनुसार घर के पूर्व-उत्तर दिशा में गंदे कपड़ों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. वास्तु में यह दिशा बृहस्पति भगवान से जुडी होती है और कहा जाता है की बृहस्पति देव अच्छे स्वास्थ्य और बुद्धि के प्रतीक हैं.

इसलिए अगर आप भूलकर भी इस दिशा में गंदे कपड़े रखते है तो घर में आए-दिन सदस्यों की तबियत ख़राब रहती है और साथ ही मानसिक रूप से परेशानी घर में बनी रहती है.

उत्तर दिशा से जुड़ा है धन 

कुबेर जी का सम्बन्ध उत्तर दिशा से  है, कुबेर को धन और संपत्ति के देवता कहा जाता हैं.  इस दिशा में भूलकर भी गंदे कपड़े न रखें. इससे घर में आर्थिक परेशानी बनी रहती है.

पूर्व दिशा में कपड़े रखने से बच्चों की बिगड़ेगी तबियत 

शास्त्रों (Vastu Shastra) की मान्यता के अनुसार पूर्व दिशा में गंदे कपड़ों को रखने से घर के बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *