Jyotish Shastra : इस दिन भूलकर भी न काटें नाख़ून, वरना परेशानियाँ नहीं छोड़ेगी कभी आपका पीछा

हमारी दादी नानी शुरू से ही हमें सपने में नाखून काटने से मना करते है. हालांकि ये सुनने में काफी अजीब लगता है लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाखून को लेकर भी कई मान्यताएं बताई गई है यहीं नहीं नाखून काटने के नियम भी बताए गए हैं.

इसके अंतर्गत नाखून कब और कौनसे समय पर काटने चाहिए , साथ ही कौनसा वक्त नाखून काटने के लिए सही नहीं है, इस संदर्भ में भी बहुत कुछ बताया गया है। जो इस प्रकार है:

भूलकर भी मंगलवार को न काटें नाखून 

ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है । इस दिन भूलकर भी नाखून न काटें।  इससे आपको आर्थिक परेशानी हो सकती है।

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है की मंगलवार के दिन नाख़ून काटने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. इसके बाद  आपके जीवन में परेशानियां कभी खत्म नहीं होती और जीवन में आर्थिक समस्याएं बनी रहती है।

शनिवार को न काटे नाख़ून 

ज्योतिष शात्र के अनुसार शनिवार को नाखून काटना काफी नुकसानदायक माना जाता है. कहा जाता है की इस दिन नाख़ून काटने से शनिदेव नाराज़ हो जाते है और जीवन में समस्याएँ कभी खत्म नहीं होती है.

जिन लोगों की कुंडली में शनि बैठा हो उन लोगों के लिए यह काम बहुत ज्यादा हानिकारक हो सकता है इस दौरान  उन्हें आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है.

रविवार को नाख़ून न काटें  

रविवार सूर्य देव का दिन होता है यही नहीं इसे छुट्टी वाला दिन भी कहते है इस दिन नाख़ून काटने से काफी नुकसान होता है अगर आप रविवार को नाख़ून कटते है तो आपके व्यापार में मंदी बनी रहती है, बने बनाये काम बिगड़ जाते है.

आपकी सफलता में भी बाधा आती है. साथ ही परेशानियाँ पीछा नहीं छोडती है इसलिए जितना संभव हो रविवार को नाख़ून काटने से बचें.

आखिर कौनसा दिन नाख़ून काटने के लिए है बेहतर 

ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार नाख़ून काटने के लिए सबसे बेहतर दिन सोमवार और शुक्रवार माने जाते हैं. इन दिनों में नाख़ून काटने से जीवन में कोई भी प्रकार की परेशानी नहीं रहती है और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *