IPS Anshika Verma : दूसरे ही प्रयास में बनीं थी IPS, नहीं ली थी कोचिंग

UPSC Success Story IPS Anshika Verma : यूपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थी अक्सर इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि वे कौन सी कोचिंग ज्वॉइन करें. लेकिन हमारे बीच ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के घर से ही तैयारी करके यूपीएससी परीक्षा निकाली है.

ऐसी ही कहानी है यूपी कैडर की आईपीएस ऑफिसर अंशिका वर्मा की.अंशिका वर्मा उत्तर प्रदेश से आती हैं. उन्होंने गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, नोएडा से ग्रेजुएशन किया है. यहां से उन्होने बीटेक की डिग्री हासिल की.अंशिका बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं.

उन्होंने स्कूल में कई अवार्ड भी जीते थे. उनके पिता उत्तर प्रदेश विद्युत कॉरपोरेशन लिमिटेड से रिटायर्ड कर्मचारी हैं.अंशिका ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी यूपी के प्रयागराज से की है. पहली बार उन्होंने वर्ष 2019 में यूपीएससी परीक्षा दी थी. लेकिन उसे क्लियर नहीं कर पाई थीं.

अंशिका ने 2020 में दूसरी बार प्रयास किया. इसमें वे 136वीं रैंक लाकर सफल हुईं और आईपीएस बनीं. खास बात यह है कि अंशिका ने बिना किसी कोचिंग के सहारे सिविल सेवा की तैयारी की और दूसरे ही प्रयास में इसमें सफलता पाई.

वर्तमान में सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए अंशिका अपने इंटरव्यूज में बताती हैं कि हर अभ्यर्थी को स्ट्रैटेजी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए, क्योंकि सबकी कमजोरी और मजबूती अलग-अलग होती है.

इसके अलावा उन्होंने अपना सक्सेस मंत्र बताते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस के कारण ही वे परीक्षा निकाल पाईं.पढ़ाई में अव्वल होने के साथ साथ अंशिका खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं है.

साथ ही सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम में उनके वर्तमान में 138k के फॉलोअर्स हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *