देहरादून : उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश को लेकर पांच जिलों अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिले में मंगलवार को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, यूएसनगर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन को अलर्ट रहने को कहा गया है। लोगों से भी अपनी यात्रा टालने को कहा है।
उधर, 23 और 24 अगस्त के लिए रेड अलर्ट उत्तराखंड के सात जिलों में 23 और 24 अगस्त को बहुत भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में विशेष सर्तकता के लिए निर्देशित किया गया है।