मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. शुक्रवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के राम मंदिर का ताला खुलवाने वाले बयान पर पलटवार किया है.
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 1992 में कहा था कि वो बाबरी मस्जिद बनवाएगी, लेकिन क्या हुआ? ये सब झूठ है. कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है.
ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ के बयान का जिक्र करते हुए कहा, 1986 में आपकी पार्टी सरकार में थी और बूटा सिंह मंत्री मंत्री थे. मैं उम्मीद करता हूं कि कमलनाथ ने जो कहा है उसे देश की जनता देख रही होगी. कांग्रेस पार्टी के चेहरा देखना है तो 1969 में अहमदबाद में हुए दंगे याद करिए. कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है.
दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि राजीव गांधी ने ही राम मंदिर का ताला खुलवाया था. उन्होंने कहा कि हमें इतिहास नहीं भूलना चाहिए. जहां तक बात राम मंदिर का है तो यह किसी एक पार्टी और एक व्यक्ति का नहीं है. राम मंदिर भारत के सभी नागरिकों का है.
ओवैसी ने पूछा क्या कांग्रेस हिंदुत्व की तरफ जाएगी?
वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, तेलंगाना राज्य बनने के बाद पिछले 9 साल से राज्य में इनको रोक कौन रहा है. उन्होंने पूछा बीजेपी के साथ लड़ने के लिए क्या कांग्रेस हिंदुत्व के तरफ जाएगी क्या? उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी इस बार 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी.
इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, गाजा में होलोकास्ट (यहूदियों का नरसंहार) हो रहा है. 10 हजार बिल्डिंग को तोड़ दिया गया है. इजराइल दुनिया में एक डिस्क्रिमिनेशन की बेहतरीन मिसाल है. फिलिस्तीन पर इतना जुल्म किया जा रहा है.
गाजा में सुपर पावर तमाशा देख रहे हैं
गाजा में क्या हो रहा है, दुनिया के सभी सुपर पावर तमाशा देख रहे हैं, अगर इजराइल में इतने लोग मरते तो क्या होता? फिलिस्तीन अगर है तो उसका रास्ता अलग होता है. बंधकों को बिल्कुल छोड़ना चाहिए. फिलिस्तीन पर जुल्म अक्टूबर से नहीं चल रहा है, ये बहुत पहले से होता आ रहा है.