Feng Shui Tips : घर की नेगेटिविटी दूर करने के लिए लाएं ये 4 चीजें, धन में होगी वृद्धि

Feng Shui Tips For Money: फेंग शुई प्राचीन चीनी परंपरा है, जिसमें सुख-शांति, पॉजिटिव एनर्जी और गुड लक अट्रैक्ट करने के कई उपाय बताए गए हैं। फेंगशुई में बताए गए टिप्स काफी कारगर माने जाते हैं।

वहीं, आपके खर्च दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं और घर की सुख-शांति छिन चुकी है तो हो सकता है घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार ज्यादा हो। इसलिए घर की नेगेटिविटी दूर करने और आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए फेंगशुई में बताए गए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

फेंग शुई टिप्स 

फेंगशुई मेंढक : अगर आप आर्थिक परेशानी से घिरे हुए हैं तो आज ही अपने घर फेंगशुई का मेंढक लाएं। फेंगशुई मेंढक बेहद ही लकी माना जाता है, जिससे रुपए पैसों की दिक्कतें दूर हो सकती हैं।

विंड चाइम : घर में हमेशा कलह-क्लेश का माहौल रहता है या फिर घर के सदस्यों के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता है तो इसका एक कारण घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती है। इसलिए घर में पॉजिटिविटी अट्रैक्ट करने के लिए और सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए आप विंड चाइम लगा सकते हैं।

लाफिंग बुद्धा : अपने करियर में उन्नति पाने और प्रमोशन अट्रैक्ट करने के लिए आपको लाफिंग बुद्धा लाना चाहिए। दोनों हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा के स्टैच्यू को अपने ऑफिस या घर में लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और तरक्की के मार्ग भी खुलते हैं।

बांस का पौधा : घर के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है बैंबू ट्री। ईस्ट कॉर्नर में बैंबू ट्री लगाने से घर की सुख-समृद्धि बनी रहती है और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *