Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये काम, जीवन पर छा जायेगा संकट

करवा चौथ व्रत को बहुत कठिन माना जाता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. मान्‍यता है करवा चौथ का व्रत रखने से पति की उम्र लंबी होती है और वैव‍ाहिक जीवन में खुशियां आती हैं. यदि वैवाहिक जीवन में तनाव या समस्‍याएं हों तो करवा चौथ का व्रत करने से वे दूर हो जाती हैं.

इस साल करवा चौथ 1 नवंबर, बुधवार को है. सूर्योदय से पहले सरगी खाकर करवा चौथ व्रत शुरू किया जाता है और रात को चंद्रमा के दर्शन करके, उसे अर्घ्‍य देकर व्रत खोला जाता है. करवा चौथ के दिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है, यदि व्रत या पूजा में कोई गलती की जाए तो इसका अशुभ असर वैवाहिक जीवन और जिंदगी पर पड़ सकता है. 

करवा चौथ के दिन ना करें ये गलतियां

– करवा चौथ का पर्व पति-पत्‍नी के बीच के रिश्‍ते को मजबूत करने और अखंड सौभाग्‍य पाने का होता है. इसलिए इस दिन सोलह श्रृंगार जरूर करें. सोलह श्रृंगार न सिर्फ सुहाग का प्रतीक होता है बल्कि यह शुभता को भी दर्शाता है. बिना सोलह श्रृंगार के पूजा करने की गलती ना करें. 

– करवा चौथ के दिन बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने का बड़ा महत्‍व है. लिहाजा इस दिन बड़े-बुजुर्गों का अपमान करने की गलती न करें, वरना विधि-विधान से पूजा करने के बाद भी उसका पूरा फल नहीं मिलेगा.

– करवा चौथ 2023 के दिन शुभ रंग पहनना चाहिए जैसे- लाल, हरे या पीले रंग. करवा चौथ के दिन नीले, काले या भूरे रंग के कपड़े पहनने की गलती ना करें. इन तीनों रंगों का संबंध शनि देव से है और करवा चौथ के दिन ये रंग पहनना आपके जीवन पर संकट ला सकता है. साथ ही वैवाहिक जीवन में समस्‍याएं पैदा कर सकता है. करवा चौथ के दिन सफेद रंग के कपड़े भी ना पहनें. 

– करवा चौथ के दिन श्रृंगार के सामान का दान ना करें. ना ही इस दिन चांदी, दूध, दही या सफेद चावल दान करें. इन सफेद चीजों का संबंध चंद्रमा से होता है. चूंकि करवा चौथ के दिन चंद्र देव की भी पूजा की जाती है, ऐसे में चंद्रमा से संबंधित चीजों का दान करने से कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है. कमजोर चंद्रमा जातक को तनाव, मानसिक समस्‍याएं देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *