वीरेंद्र सहवाग ने गायकवाड़ का उड़ाया मजाक, कहा – “कप्तान का चेहरा भी दिखा दो!”

उसने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) पर जबरदस्त जीत दर्ज की। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर 16 साल का सूखा खत्म करने के इरादे से उतरी आरसीबी को करारा झटका लगा।

सीएसके की जीत में तूफानी गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने अहम किरदार निभाया, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक 4 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। इसके लिए उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब दिया गया।

मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान खींचा। यह नजारा कुछ और नहीं बल्कि सीएसके के नए नवेले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से जुड़ा हुआ है। इन्हें लेकर पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग मजे भी लेते नजर आ।

सहवाग ने गायकवाड़ से लिए मजे

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज कर रहे थे, लेकिन धोनी अधिकतर फैसले लेते नजर आए। कहां कैसे फील्डिंग सेट करने से लेकर गेंदबाजी के डिसीजन भई धोनी ने ही लिए। यह सब नजारा देखकर भारतीय टीम के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तंज भर लहजे में मजे लिए।

अपनी कमेंट्री के दौरान वीरेंद्र सहवाग यह कहते हुए नजर आए कि भाई ऋतुराज गायकवाड़ का भी चेहरा दिखा दो। उन्होंने कहा कि वो भी कप्तान है सिर्फ धोनी का ही चेहरा दिखा रहा हो। कमेंट्री के समय का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आईपीएल शुरू होने से एक दिन पहले ही एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई है।

कप्तानी को लेकर गायकवाड़ ने कही बड़ी बात

सीएसके लिए कप्तानी कर रहे गायकवाड़ ने अपनी भूमिका को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कप्तानी का पूरी तरह से आनंद लिया है। कभी भी इसे अतिरिक्त दबाव के रूप में महसूस नहीं किया। मेरे पास इसे संभालने का अनुभव था, कभी कोई दबाव महसूस नहीं हुआ।

आगे कहा कि कि जाहिर तौर पर माही भाई भी थे। मुझे लगता है कि हमारी टीम में हर कोई स्वाभाविक स्ट्रोकप्लेयर है। अजिंक्य रहाणे भी वास्तव में सकारात्मक खेल रहे हैं। हर कोई अपनी भूमिका जानता है और किस गेंदबाज को लेना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.