IAS Padmini Narayan : प्रेगनेंसी के दौरान भी ड्यूटी पर थी, सेहत के साथ UPSC की तैयारी का रखा ध्यान, जानिये इनकी सफलता की कहानी

IAS Padmini Narayan Success Story :  UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं।

क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं।

साथ ही बता दें इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं। वहीं इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस महिला की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। 

जिन्होंने प्रेगनेंट होने के साथ-साथ परीक्षा की पढ़ाई के दौरान नौकरी भी कर रही थीं। यह महिला आईएएस अधिकारी कोई और नहीं बल्कि  पद्मिनी नारायण है। पद्मिनी की यदि शिक्षा की बात की  जाये तो उन्होंने UPSC CSE 2019 में अपने दूसरे प्रयास में 152-AIR की परीक्षा दी और IAS अधिकारी बनीं।

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, पद्मिनी ने आरके पुरम में दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के बाद 2010 में गुरु गोबिन सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया। पद्मिनी ने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के लिए गुरुग्राम के मैनेजमेंट डिवेलपमें इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की। 

पद्मिनी ने  एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जिस समय पद्मिनी ने अपनी यूपीएससी की तैयारी शुरू की, उस समय उन्हें पर्यटन मंत्रालय द्वारा नियुक्त किया गया था।   फिर भी वह अपने बेहतर रिजल्ट के लिए लगातार पढ़ाई करती रही।  

उन्होंने दावा किया कि जब तैयारी मजबूत थी, तो उन्होंने प्रक्टिस एग्जाम दिए।  उनका कहना है कि जब वह पढ़ती थीं तो पूरे दिन के लिए टॉपिक सेट कर लेती थीं। वह करंट इवेंट्स पर अप टू डेट रहने के लिए अपने ऑफिस के रास्ते में अखबार पढ़ती थी। 

इसके साथ ही पद्मिनी ने ये भी खुलासा किया कि वो प्रेग्नेंट थीं इसलिए उन्होंने अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान दिया। वह रोजाना 25-30 मिनट का ब्रेक लेती थीं और अपने खाने-पीने पर पूरा ध्यान देती थीं। पद्मिनी के मुताबिक, यदि आप कुछ  करने की ठान लें तो आपको कोई नहीं रोक सकता। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.