दो दिन पहले ज्वेलर पर फायरिंग करने के आरोपी ने पहाड़ियों में खुद को मारी गोली, हुई मौत

झुंझुनूं : राजस्थान के झुंझुनूं जिले से सटे नवगठित नीमकाथाना जिला के मेहाड़ा थाना इलाके से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दो दिन पहले एक ज्वेलर पर फायरिंग करने के आरोपी प्रदीप यादव ने पहाड़ियों में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है.

उसके हाथ में पिस्टल मिली है. ज्वेलर पर फायरिंग की घटना के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस बीच मंगलवार को सुबह उसका शव पहाड़ी पर पड़ा मिला. ड्रोन से उसका शव पड़ा देखकर पुलिस ने पहाड़ी को घेर लिया. इस घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

पुलिस के अनुसार बुहाना थाना इलाके के सहड़ गांव में रविवार को ज्वेलर पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों धर्मेंद्र और प्रदीप का झुंझुनूं पुलिस पीछा कर रही थी. पुलिस ने रविवार देर रात को ही अहीरों की ढाणी से बदमाश धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन प्रदीप उनके हाथ नहीं आया.

उसके बाद पुलिस ने पकड़े गए बदमाश धर्मेन्द्र से उसके बारे में पूछताछ से की. इस पर प्रदीप के बारे में मिली जानकारी के बाद पुलिस डाडा फतेहपुरा गांव की पहाड़ियों में उसकी तलाशी कर रही थी.

ड्रोन से पहाड़ी पर पड़ा नजर आया प्रदीप

ड्रोन से पहाड़ी इलाके की निगरानी की जा रही थी. इसी दौरान प्रदीप एक पहाड़ी पर चट्टान से पड़ा हुआ नजर आया. उसके बाद पुलिस टीम ने चारों ओर से पहाड़ी की घेराबंदी कर ली. पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो प्रदीप ने खुद को गोली मार रखी थी.

उससे उसकी वहीं पर मौत हो गई थी. इस पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद एसएफएल और डॉग स्क्वायड टीम को झुंझुनूं से रवाना किया गया.

सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है

खेतड़ी पुलिस अधीक्षक सतीश वर्मा पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं. बहरहाल पहाड़ी के चारों ओर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात है. वहीं प्रदीप के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस शव को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने की तैयारी कर रही है.

इससे पहले घटनास्थल की तमाम औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. प्रदीप के सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए संभवतया उसने खुद को गोली मार ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *