चुनाव से पहले ये INDI गठबंधन और बसपा के लोग दिखाई नहीं देते और अब तमाम प्रकार के राग अलाप रहे : योगी

भाजपा जो मैनपुरी और इटावा लोकसभा की दोनों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रही ही हैं वो मैनपुरी की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रामलीला मैदान में जनसभा की।

इटावा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ विकास और विकसित भारत की संकल्पना के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में आपके सामने हैं वहीं दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस का INDI गठबंधन और बसपा अपने-अपने कुनबे के साथ फिर से इस चुनाव में आ गई है।

सीएम योगी ने कहा चुनाव से पहले ये लोग दिखाई नहीं देते और अब चुनाव के दौरान तमाम प्रकार के राग अलापते हुए दिखाई देते हैं। एक बार आप समाजवादी पार्टी से पूछिए कि जब अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की 500 वर्षों के बाद प्राण-प्रतिष्ठा हुई तो कांग्रेस और सपा के लोगों ने कार्यक्रम का बहिष्कार क्यों किया?

सीएम योगी ने कहाइंडी गठबंधन में शामिल पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि विरासत टैक्‍स लगेगा। सीएम योगी ने कहा आप की विरासत कांग्रेस और सपा झटक लेंगी। इसके साथ ही सपा के गढ़ में सीएम योगी बोले- सपाइयों ने कल्याण सिंह के निधन पर संवेदना तक व्यक्त नहीं की और माफिया की मौत पर फातिहा पढ़ने चले गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.