कानपुर में 24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से करीब 4 लोगों की मौत

कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक ही रात में दूसरा बड़ा सड़क हादसा (road accident) हुआ है. शनिवार रात (1 अक्टूबर) अहिरवां फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार ट्रक (truck) ने लोडर में टक्कर मार दी.

इस हादसे में चार लोगों की मौत (Death) की सूचना है. वहीं, सात से आठ लोग हुए गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एक परिवार के कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के साथ बच्चे के मुंडन कार्यक्रम के लिए विंध्याचल (Vindhyachal) जा रहे थे.

सूचना मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. राहत और बचाव का काम जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विंध्याचल धाम जाते वक्त हादसा

जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर के विंध्याचल धाम जाते वक्त रास्ते में ही ये हादसा हो गया. बच्चे के मुंडन के लिए परिवार के सदस्यों को लेकर विंध्याचल जा रहा लोडर कानपुर के अहिरवां फ्लाईओवर के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ‘ट्रक से हुई भीषण टक्कर में लोडर के परखच्चे उड़ गए. लोडर में फंसे लोगों को निकालकर इलाज के लिए तुरंत ही नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 की मौत

इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में ही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से 26 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. कुछ और लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये सभी नवरात्र (Navratra) के मौके पर उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर (Chandrika Devi Mandir) से दर्शन करके कोरथा गांव लौट रहे थे.

यूपी की योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पीएम मोदी (PM Modi) ने दुख जाहिर किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *