वाराणसी से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। बाबतपुर सिसवा स्थित एनएच 56 पर धरोहर मैरेज लॉन के पास ट्रेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वाराणसी की तरफ से जा रही ट्रक का पहिया पंचर हो गया था। ट्रक का खलासी टायर बदल रहा था तभी पीछे से आ रहे गिट्टी लदा ट्रेलर पीछे से घुस गया। मौके पर खालासी की मौत हो गई वहीं ट्रेलर का ड्राइवर भी फंसा हुआ है जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है।
बड़गांव पुलिस के द्वारा मौके पर तीन क्रेन को बुलाया गया है।
घटना रात बारह बजे की बताई जा रही है। ट्रक ड्राइवर मिर्जापुर का निवासी बताया जा रहा है। वहीं ट्रेलर में फंसा ड्राइवर,आजमगढ़ का निवासी है। बड़ागांव पुलिस मौके पर मौजूद है। लगभग चार घंटे से ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
मृतक ट्रेलर चालक संतोष यादव उम्र 50 वर्ष आजमगढ़ मनूरी का निवासी है। वहीं दूसरा मृतक ट्रक चालक दिलीप कुमार साहनी उम्र 45 वर्ष बीबीपोखर थाना अहरौरा मिर्जापुर का निवासी बताया जा रहा है।