कोलकाता (आरएनएस)। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता समेत 3 लोगों की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि ये घटना दक्षिण 24 परगना जिले की है।
यहां अज्ञात लोगों ने बाइक से जा रहे टीएमसी नेता स्वपन माझी और उनके दो साथियों पर फायरिंग कर दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में टीएमसी नेता स्वपन माझी अपने दो साथियों के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे।
तभी कुछ लोगों ने बाइक रोककर तीनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। तीनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस को मौके से गोलियों के खाली खोके और बम मिले हैं।