तिनसुकिया (असम), 07 मई (हि.स.)। तिनसुकिया जिला के बरडूमसा कठालगुड़ी इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला टेबलेट समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीती रात मार्घेरिटा महकमा पुलिस अधिकारी हेमंत बोरो के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने कठालगुड़ी इलाके में स्थित बाबुल मोरान के घर में अभियान चलाकर 1550 एयरोप्लेन, 1740 एडनोक एन और 1740 ईडीटेक्स एन 2 टेबल बरामद किया गया है।
बाबुल मोरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार बाबुल मोरान से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद