Kanpur : बेटी की शादी दूसरी जगह तय करना भी उसके मां-बाप की हत्या की बनी वजह, पिता के नाम से सुसाइड नोट भी खुद कोमल ने लिखा
कानपुर (आरएनएस)। कानपुर के बर्रा 2 में हुए डबल-मर्डर में एक और खुलासा हुआ है। बेटी की शादी दूसरी जगह तय करना भी उसके मां-बाप की हत्या की बड़ी वजह थी। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी कोमल ने यह बात अपने बयानों में बताई।
उसका कहना है कि अगर शादी दूसरी जगह हो जाती तो प्यार और करोड़ों की प्रॉपर्टी उसकी नहीं हो पाती। इसलिए,तुरंत ही उसने अपने सैन्य कर्मी प्रेमी के साथ मिलकर हत्याकांड का प्लान तैयार किया। इसके बाद प्रेमी के भाई की मदद से अपने सौतेले पिता मुन्नालाल (61) और मां राजदेवी की गर्दन रेतकर नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया।
दोहरे हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस अफसरों की मानें तो कोमल बेहद शातिर दिमाग लडक़ी है। कोमल ने हत्याकांड को सुसाइड दिखाने के लिए पिता के नाम से एक सुसाइड नोट भी उनके मोबाइल में टाइप कर दिया था।
सुसाइड नोट में मुन्ना लाल की ओर से लिखा था, “दो दिन से हम बहुत उलझन में थे। किसी ने खाया-पिया नहीं ढंग से और हमारा केस चल रहा था। उससे हम उलझन में रहते थे। हमने लडक़ी वालों से झूठ बोला था कि हमारा केस खत्म हो गया है।
इसमें हम तीनों लोगों की आपस में बहस हो गई। हमारे लडक़े ने हमको गाली दी और हमको मारा, तो हम लोगों ने जहर खा लिया। इसमें किसी को परेशान न किया जाए।’’
डीएनए जांच के लिए लिया गया सैंपल
आकांक्षा ने मां-बाप की गर्दन रेतने से पहले अपने प्रेमी के भाई रोहित के साथ संबंध बनाए थे। पूछताछ के दौरान कोमल और राहुल ने यह बात स्वीकार की थी। युवती के अंडरगारमेंट में जांच के दौरान सीमन भी मिला था। कपड़ों से मिला सीमन रोहित का ही था। इस बात के मजबूत साक्ष्य के लिए उसका डीएनए जांच कराने के लिए सैंपल लिया गया है।