बलूचिस्तान: ग्वादर में सुरक्षा बलों के वाहनों पर आतंकियों ने किया हमला, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

बलूचिस्तान के ग्वादर में सुरक्षा बलों के वाहनों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमसे में पाकिस्तान के 14 सैनिकों की मौत हो गई. आईएसपीआर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बलों के दो वाहनों पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया. यह घटना तब हुई जब सैनिकों का काफिला ग्वादर जिले के पसनी से ओरमारा की तरफ जा रहा था.

आईएसपीआर ने बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 14 सैनिक शहीद हो गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. सेना ने कहा कि सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम अपने बहादुर सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. हालांकि, अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

बता दें कि ग्वादर में इस तरह के हमले होते रहते हैं. अगस्त महीने में भी यहां बड़ा आतंकी हमला हुआ था. ये हमला चीनी इंजीनियरों के काफिले पर हुआ था. इस हमले में चार चीनी नागरिकों और 9 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत खबरें सामने आई थीं.

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा धमाका

इससे पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बड़ा धमाका हो गया. इस हमले में कम से कम तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. इनके अलावा 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

धमाका जिले के टैंक अड्डा के पास डेरा इस्माइल खान के स्थानीय बाजार में हुआ है. यह पहली बार नहीं है जब खैबर पख्तूनवा में पुलिस पर हमले हुए हैं. यहां आए दिन आतंकी हमले होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *