पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपए का इनामी सजायाफ्ता कैदी गिरफ्तार

– मुठभेड़ में गोली लगने से कैदी घायल

– तीन दिन में कैदी दो बार हुआ था फरार

हमीरपुर, 07 मई (हि.स.)। डकैती और एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी के फरार होने के मामले में तीन दिनों के अंदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। गोलीबारी में कैदी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैदी पर कानपुर और हमीरपुर से पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था।

उल्लेखनीय है कि हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे में थाने के पीछे एक दशक पहले एक सर्राफा व्यापारी के घर में डकैतों ने धावा बोला था। बदमाशों ने रामआसरे गुप्ता व उसकी पत्नी और पुत्र की गला रेत कर हत्या की और सोने चांदी के जेवरात और नगदी समेत अकूत सम्पत्ति बदमाश ले गए थे। इस घटना का खुलासा कई दिनों बाद हुआ था, जिसमें एमपी के छतरपुर व खजुराहो समेत कुरारा क्षेत्र के तमाम बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस ने करीब दस लाख के जेवरात और नगदी के अलावा टाटा सोमो वाहन भी बरामद किया था।

बदमाशों ने डकैती का माल लेट्रिन टैंक में छिपाकर रखे थे, जिसे पुलिस ने बरामद किया था। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश शामिल थे, जिन्हें अदालत से उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इस घटना में एमपी के छतरपुर जिले के खजुराहो निवासी अकबर खान पुत्र नजीर खान भी वर्ष 2018 से उम्रकैद की सजा में जेल में निरुद्ध था।

बताते है कि ईद त्योहार की शाम इस कैदी को कानपुर के हैलट से इलाज कराने के वाह ट्रेन से बायां हमीरपुर रोड होते लगाया जा रहा था, तभी सजेती थाना क्षेत्र के डुहरू रेलवे स्टेशन से यह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इस घटना में पुलिस लाइन्स के दो सिपाही निलम्बित किए गए थे। मुकदमा भी सजेती थाने में दर्ज कराया गया था। इस मामले को लेकर एसपी कमलेश दीक्षित ने ए.एसपी के नेतृत्व में एसओजी टीम हमीरपुर को लगाया था। शुक्रवार देर शाम ही इस कैदी को जरिया क्षेत्र में पुलिस ने दबोचा था जो दोबारा भाग गया था।

मनकी रोड पर पुलिस मुठभेड़ में कैदी गिरफ्तार

एसपी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर रात कुरारा थाना क्षेत्र के टोडरपुर मोड़ व मनकी रोड पर एसओजी टीम व कुरारा पुलिस की फरार कैदी अकबर खान से मुठभेड़ हुई, जिसमें जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से कैदी घायल हो गया। बताया कि पुलिस कस्टडी में उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से अवैध असलहा व खोखा बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि पुलिस कस्टडी में फरार सजायाफ्ता कैदी की गिरफ्तारी के लिए कानपुर व हमीरपुर से पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित था। बताया कि वर्ष 2012 में कुरारा में तीन लोगों की हत्या और डकैती में इस कैदी को उम्रकैद की सजा वर्ष 2018 में हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *