प्रतापगढ़, 07 मई (हि.स.)। जनपद के कंधई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पंखा चलाते समय उतरे करेंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। करेंट से मौत होने की सूचना पर शनिवार को सुबह पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कंधई थाना क्षेत्र के पयागपुर औरिस्ता गांव निवासी अजय सिंह (35) पुत्र सुरेश सिंह शुक्रवार की रात बिजली के बोर्ड में पंखा लगा रहा था, उसी दौरान पंखे में करेंट उतरने से उसकी चपेट में आ गया। परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की पत्नी सात माह पूर्व ही गंभीर बीमारी से ग्रसित थी, जिसके इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक अजय सिंह के 14 साल और एक छह माह की बेटी है। मौत की सूचना रिश्तेदारों और अन्य परिजनों को मिलने पर कोहराम मच गया। अजय सिंह के पिता की भी मौत दो वर्ष पूर्व हो चुकी है। इस घटना से गांव में दो बेटियों के भरण-पोषण को लेकर लोगों के बीच चर्चा होती रही।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र