–पिस्टल, बाइक और मोबाइल मिला शव के पास
मथुरा, 06 मई (हि.स.)। थाना कोसीकला की जिंदल चौकी क्षेत्र के गांव बरहाना के जंगलों में इसी गांव के रहने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। शव पड़े होने की जानकारी पाकर पहुंचे एसपी देहात श्रीश चन्द एवं कोसीकलां थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना कोसीकलां की जिंदल चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरहाना बठैन के जंगल में शुक्रवार शाम हरिकेश पुत्र दीपचन्द निवासी बरहाना की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर एसपी देहात, सीओ छाता वरूण कुमार एवं थाना कोसी प्रभारी संजय त्यागी मय पुलिस टीम के साथ वहां पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास से पिस्टल, मोबाइल, एवं युवक की मोटरसाइकिल भी मिली। वहीं सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। और शव को देख हाहाकार मच गया।
परिजनों ने शव के पास मिली पिस्टल को देख मृतक हरिकेश की साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि 10 अप्रैल को मृतक युवक हरिकेश की शादी हरियाणा के गांव ऐच से होनी थी तथा उसकी लग्न आठ मई को आनी थी। जिसकी तैयारियों को लेकर परिवार के लोग शुक्रवार घर से बाजार गए हुए थे। लौटने के बाद पता किया कि हरिकेश घर पर नहीं है। जब मोबाइल पर फ़ोन किया तो मोबाइल काफी देर तक नहीं उठा। परिवार के लोगों द्वारा लगातार फ़ोन करने के बाद पुलिस कर्मियों ने फ़ोन उठाकर घटना की जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश