फर्रुखाबाद, 07 मई (हि.स.)। अमृतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को युवक की निर्मम हत्या के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपित कैद हो गए। उन्होंने किस तरह फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाई इसकी गवाही भी फुटैज दे रहे हैं।
अमृतपुर कस्बा निवासी पियूष अवस्थी (22) की हत्या और मां-बाप को गोली मारने की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। घटना के बाद पुलिस ने पास में ही लगे एक मकान पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उनमें आरोपी घटना को अंजाम देते नजर आये। आरोपियों के हाथों में कई असलहे दिख रहें हैं। जिसमें वह कई बार फायरिंग करते भी नजर आ रहें है।पुलिस के हाथ लगे फुटैज आरोपितों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने में सहायक होंगे। इस निर्मम हत्याकांड पर नजर डाली जाए तो पुलिस की निष्क्रियता से इंकार नहीं किया जा सकता।
लोगों का कहना है कि जब दोनों परिवारों के बीच चल रहे विवाद की पुलिस को पूरी जानकारी थी, तो फिर आरोपितों पर पहले से ही कार्यवाही क्यों नहीं की गई। इस हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लग गया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने कई टीमें गठित कर खोजबीन करनी शुरू कर दी है। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल