सिलीगुड़ी, 07 मई (हि.स.)। एनजेपी थाने की पुलिस ने लाखों रुपये की गांजे के साथ दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम असेन शेख और जुयेल शेख है।
एनजेपी थाना अनुसार, आज सुबह मुर्शिदाबाद के दो निवासी करीब 47 किलो गांजा लेकर एनजेपी स्टेशन पहुंचे थे। वह कूचबिहार से गांजा लाकर ट्रेन से बिहार में तस्करी वाले थे। इससे पहले गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर दोनों को एनजेपी ऑटो स्टैंड से गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद गांजे की बाजार कीमत दो लाख 50 हजार रुपये है। पुलिस दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा