लखनऊ, 07 मई (हि.स.)। गुडम्बा थाना इलाके में शनिवार को एक सिर कटी लाश चादर में लिपटी हुई मिली। ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास शुरु कर दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि गुडम्बा थाना क्षेत्र के खत्री चौकी इलाके जायरापुर गांव में एक युवक की लाश मिली है। धड़ से सिर अलग है और एक चादर में लिपटा हुआ है। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। युवक ने पिंक रंग की शर्ट और स्लेटी हाफ पैंट पहन रखी है। यहां के ग्रामीण युवक की हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए सभी थानों और चौकी में फोटों भेज दी है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक