हैदराबाद की पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. एक सब्जी विक्रेता पर 10 राज्यों में 21 करोड़ रुपए फ्रॉड करने का आरोप लगा है. उसके खिलाफ देशभर में 37 मामले दर्ज हैं. पीड़ितों की शिकायत मिलने के बाद हैदराबाद पुलिस ने उसे 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक, सब्जी विक्रेता ऋषभ फरीदाबाद में सब्जी का कारोबार करता था. कोविड के कारण उसका कारोबार पूरी तरह से नष्ट हो गया, तो उसने फ्रॉड कर लोगों को चूना लगाना शुरू कर दिया.
अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पहले कई काम करने की कोशिश की, लेकिन वर्क फ्रॉम होम के दौरान उसे ऑनलाइन घोटालों के बारे में पता चला. उसने अपने एक परिचित पुराने मित्र से ऑनलाइन अपराध करना सीखा.
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त से कुछ फोन नंबर एकत्र किए और कॉल करना शुरू कर दिया. छोटी नौकरी के बदले बड़ी नौकरी दिलाने का भरोसा देकर उसने हर पीड़ित से लाखों रुपये वसूले.
कोरोना महामारी के बाद पकड़ा फ्रॉड का रास्ता
देहरादून के एक बड़े कारोबारी से उसने 20 लाख रुपये तक वसूले. वह एक होटल समूह से संबंधित वेबसाइट बनाने और उसके लिए समीक्षा लिखने के लिए संबंधित फोन नंबरों पर कॉल करता था. उन्होंने समीक्षा लिखने वालों को शुरुआत में 10000 रुपए का भुगतान किया.
इसके लिए उसने होटल के नाम से फर्जी टेलीग्राम ग्रुप भी चलाया. उसने कुछ नकली मेहमानों के साथ फर्जी रिव्यू भी दिए. प्रत्येक रिव्यू के लिए दस हजार रुपये देने के बाद पीड़ितों को ऋषभ पर पूरा भरोसा हो गया.
अच्छा काम दिलाने का लोभ दिखाकर लगाया चूना
इसके बाद उसने आरोपियों को विश्वास दिलाया कि अगर वे दूसरा काम करेंगे तो उन्हें ज्यादा पैसे मिलेंगे. करोड़ों रुपये जमा होते ही उसने पीड़ितों को जवाब देना बंद कर दिया. अपना फोन नंबर बंद कर दिया, तो पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क किया.
ऋषभ को गिरफ्तार करने वाली पुलिस उसके अपराध के बारे में जानकर हैरान है. जांच से पता चला कि दूसरे देशों के मैनेजर भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए ऋषभ जैसे लोगों को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस को पता चला कि ऋषभ की वजह से चीन और सिंगापुर जैसे देशों के मैनेजरों के पास करोड़ों रुपये गए.
पुलिस यह जानकर अचंभित है कि कैसे एक सब्जी विक्रेता ने पढ़े-लिखे लोगों को अपना शिकार बनाया और उसके साथ फ्रॉड किया. यह फ्रॉड लाख के नहीं, करोड़ों रुपए के थे और उसके शिकार देश भर के लोग बने.